जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
रेल यात्री सेवा समिति के सदस्य और पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह सेठी ने सिख समुदाय को आश्वासन दिया कि टाटा से चलने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और टाटा- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की गति बढ़वाने और ठहराव कम कराने हेतु वे रेलवे प्रशासन से गंभीरता से बात करेंगे.
सेठी अपने जमशेदपुर प्रवास के दौरान रविवार को साकची गुरुद्वारा माथा टेकने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कमिटि सदस्यों संग बातचीत के दौरान आश्वासन दिया कि सिख समुदाय के लिए जो भी सम्भव होगा वे आगे आकर मदद करेंगे.
सबसे पहले उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका उसके बाद साकची गुरूद्वारा साहिब प्रबंधक कमिटि के सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की. जहां प्रधान निशान सिंह और अन्य सदस्यों ने उनका अभिनंदन करते हुए शॉल ओढ़ाकर सेठी को सम्मानित किया गया.
गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि केंद्रीय मंत्री महिला व बाल विकास विभाग स्मृति ईरानी को एक पत्र लिख यहां बीएड कॉलेज खोलने के लिए प्रयास करे, ताकि सिख बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके और वे विभिन्न सरकारी पदों पर आसीन हो सके. साकची गुरूद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा दिए गए सम्मान के लिए उन्होंने सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज सेवा के लिए हर वक्त मौजूद हैं और रहेंगे. इस अवसर पर दोनों महासचिव परमजीत सिंह काले व शमशेर सिंह सिधु के अलावा गुरचरण सिंह बिल्ला, सतनाम सिंह घुम्मन, जसबीर सिंह गांधी, जोगिंदर सिंह जोगी, हरदयाल सिंह, कृतजित सिंह रॉकी, जयमल सिंह बरियार व सूरजीत सिंह छीते समेत अन्य कमिटि सदस्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन