जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
आगामी 31 जुलाई, रविवार को शहर के युवा, बच्चे और व्यस्क कला, संस्कृति और सिखी विरसे के ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे. साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और धर्म प्रचार कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में बड़े पैमाने पर गुरबाणी, सिख इतिहास से सम्बंधित चित्रांकन प्रतियोगिता और दस्तार सजायो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
इस सम्बन्ध में धर्म प्रचार कमेटी और साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पूरी तरह तैयारी में जुट गयीं है. इस बाबत जानकारी देते हुए गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने कहा की कोई भी बच्चा इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकता है. महासचिव परमजीत सिंह काले और शमशेर सिंह सोनी का कहना है कि यह धार्मिक मुकाबला रविवार सुबह 10.30 से लेकर शाम 4.00 बजे तक साकची गुरूद्वारा के लंगर हॉल में आयोजित किया गया है, जिसमें कोई भी छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक लड़का अथवा लड़की भाग ले सकते हैं. धर्म प्रचार कमेटी के हरविंदर सिंह जमशेदपुरी और रविंदरपाल सिंह ने जमशेदपुर के सिख संगत से अपील की है कि वे अपने बच्चों को साकची गुरुद्वारा खुद लेकर आएं या उन्हें जरूर भेजें. साकची गुरुद्वारा कमेटी यह प्लेटफार्म बच्चों को दे रहे है की बच्चे इस माध्यम से सिख इतिहास के बारे में जान सकें और उस पर गर्व कर सकें.
जीतने वालों को साकची गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा धर्म प्रचार कमेटी साकची उचित ईनाम दे कर सम्मानित करेगी. इस बैठक में मुख्य रूप से हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, परमजीत सिंह काले, शमशेर सिंह सोनी, जसबीर सिंह गांधी, रविंदरपाल सिंह, सुरजीत सिंह छीते, ताज सिंह, जगदीप सिंह, जसबीर सिंह, करतार सिंह , सन्नी सिंह, सरवन सिंह चाहल, सरबजीत सिंह, जितेंद्र सिंह राजा, वरयाम सिंह बरियार, आदि मौजूद थे. अंत में धन्यवाद सुरजीत सिंह ने किया.
विज्ञापन
विज्ञापन