जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
एक मशहूर पंजाबी गीत के बोल अनुसार ……. टोपी पांवे सोने दी लै ला पर पग्ग दा मुकाबला नहीं कोई अर्थात टोपी चाहे सोने की ले लो परंतु पगड़ी पहनने से जो गर्व महसूस होता है उसका कोई मुकाबला नही है. इसी गीत की पंक्तियों को चरितार्थ करते हुये जमशेदपुर के सिख युवकों ने दस्तार मुकाबले में गर्व के साथ भाग लेकर और बच्चों को भी प्रेरित किया.
रविवार को साकची गुरुद्वारा के प्रांगण में आयोजित दस्तार सजाओ, चित्रांकन और गुरबाणी मुकाबला में उत्साहित बच्चों ने पूरी लगन और एकाग्रता के साथ भाग लिया. दिव्यांग और नेत्रहीन बलबीर कौर ने गुरबाणी मुकाबला जीतकर साबित कर दिया कि शारीरिक दिव्यांगता ज्ञानता के लिये कभी बाधा नही बन सकती.
अमृतपाल सिंह ने दस्तार, लवप्रीत सिंह ने दुमाला व हर्षदीप ने सीनियर वर्ग में चित्रांकन मुकाबला जीतने का गौरव हासिल किया. जूनियर वर्ग में हरजोत कौर चित्रांकन में तथा अमनप्रीत सिंह ने दस्तार व गुरबाणी में समरप्रीत कौर ने मुकाबला जीता. दस्तार कोच राजकमल सिंह व दुमाला कोच अवनीत कौर ने दस्तार की महानता व सुंदर दस्तार बनाने के सही तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
सुखविंदर सिंह टोनी ने चित्रांकन तथा धर्म प्रचार कमिटि के रविंदरपाल सिंह और हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरबाणी मुकाबले में प्रतिभागियों को कसौटी पर परखा.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 281 बच्चों ने भाग लिया जिसमें विजेताओं के अलावा सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान
सिंह ने कहा कि सिख धर्म में दस्तार की विशेष महानता है व दस्तार एक अच्छे किरदार का चिन्ह भी है. दस्तार सजाना सिखी में परिपक्व होने की निशानी हीं नहीं, बल्कि ये दस्तार धारकों के आत्म विश्वास में भी बढ़ोतरी करती है. महासचिव परमजीत सिंह काले और शमशेर सिंह सोनी ने कहा, ऐसे मुकाबले दस्तार से दूर हो रहे समाज व नौजवानों को दस्तार सजाने के लिए प्रेरित करते है. मंच का संचालन सुरजीत सिंह छितै ने किया जबकि मुकाबला कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सतनाम सिंह घुम्मन, रविंदरपाल सिंह, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, सुखवंत सिंह सुखु, अमरपाल सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, राजू मारवाह, हरदयाल सिंह, हरविंदर सिंह, कृतजीत सिंह रॉकी, जसबीर सिंह गांधी, महेन्द्र सिंह, मित्तये सिंह, रणधीर सिंह सिधु, जयमल सिंह बरियार, प्रधान मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में सिख नौजवान सभा, साकची यूनिट की पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा.
मुकाबला कार्यक्रम का नतीजा
दस्तार प्रतियोगिता (सीनियर)
1. अमृतपाल सिंह
2. जसराज सिंह
3. करणवीर सिंह
दस्तार प्रतियोगिता (जुनियर)
1.अमनप्रीत सिंह
2. देवराज सिंह
3. अर्जुन सिंह
दुमाला प्रतियोगिता (सीनियर)
1. लवप्रीत सिंह
2. शरणदीप सिंह
3. गगनदीप सिंह
गुरबाणी प्रतियोगिता (सीनियर)
1. बलबीर कौर
2. मुस्कान कौर
3. नवराज सिंह
गुरबाणी प्रतियोगिता (जुनियर)
1. समरप्रीत कौर
2. किरतपाल कौर
3. अवनीत कौर
चित्रांकन प्रतियोगिता (सीनियर)
1. हर्षदीप सिंह
2. हसमीत कौर
3. दिलप्रीत कौर
चित्रांकन प्रतियोगिता (जूनियर)
1. हरजोत कौर
2. गुरप्रीत कौर
3. अर्शदीप सिंह
चित्रांकन प्रतियोगिता (विशेष)
1. मुस्कान कौर
2. विराज सिंह
3. नवजोत सिंह