जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
गुरुद्वारा कमेटी साकची द्वारा संचालित गुरु नानक मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने तिरंगा ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने देश के अनाम शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि कुर्बानियों के बाद हमारा देश आजाद हुआ है और हमें इसकी आजादी को हर हाल में बरकरार रखना है और जाति, भाषा धर्म के झगड़े में नहीं पड़ना है.
हमारा उद्देश्य अच्छी तरह से पढ़ाई लिखाई कर खुद को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे देश 2047 में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और शक्तिशाली और अखंड भारत के रूप में सामने हो.
विद्यालय सचिव सुखविंदर सिंह और सदस्य कृतिजीत सिंह रॉकी, हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह और मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोख सिंह ने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षिका चरणजीत कौर ने किया. इस मौके पर विद्यालय में 36 साल तक अपनी सेवा देने वाले मिडिल स्कूल के हेड मास्टर हरजीत सिंह की देन को याद किया गया. महासचिव शमशेर सिंह, सचिव अजायब सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य गण उपस्थित थे.
नई पीढ़ी को विरासत से जोड़ेगा खालसा क्लब
खालसा क्लब महानगरी के सिखों को खालसायी विरासत से जोड़ेगा. आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव पर ट्रस्टी संता सिंह, ट्रस्टी गुरदयाल सिंह एवं ट्रस्टी हरमींदर सिंह ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया तथा कार्यकारिणी और सदस्यों से आह्वान किया कि वे सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर नई पीढ़ी को विरासत के साथ जोड़ें. क्लब की अन्य गतिविधियों को भी उन्होंने शुरू करने का आग्रह कार्यकारिणी से किया.
इस मौके पर अध्यक्ष भगवान सिंह रूबी, महासचिव नरेंद्र सिंह तथा कार्यकारिणी एवं आजीवन सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.