राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर के साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल डांगरडीहा, हेंसल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, विशिष्ट अतिथि अमरप्रीत सिंह काले तथा स्कूल की सचिव जयंती शांता, अध्यक्ष जेडी रमन एवं निदेशक जयंती शुभम उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों ने श्री साईं एवं माता सरस्वती के चित्र पर फूलमाला पहना कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि किसी भी संस्थान के उत्थान में मैनेजमेंट के साथ- साथ अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान होता है.
हर अविभावकों की दिली ईच्छा होती है कि उनके बच्चे अच्छे संस्थानों में अच्छी शिक्षा ग्रहण करें. अभिभावकों के बदौलत ही निजी संस्थान चल सकते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करने की आवश्यकता है.
झारखंड में आज भी हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है. झारखंड में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए निजी संस्थानों की भी अहम भूमिका है. सरकारी और निजी दोनों के प्रयास से हमें शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है. उन्होंने सरस्वती स्कूल के दसवीं के प्रथम बेच के छात्रों को विदाई देते हुए कहा कि आप स्कूल के पहले छात्र हैं. आप अच्छी लाइन खींच कर जाएं, ताकि आपके भाई- बहन और आस- पड़ोस के लोग आपके लाइन को देखकर वह भी अच्छे स्कूलों में पढ़ने की इच्छा रखें. स्कूल की सचिव जयंती शांता ने कहा कि मैनेजमेंट द्वारा हेंसल डंगडीहा जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल स्थापित करने का एक ही लक्ष्य है शिक्षा से कोई वंचित न रहे, क्षेत्र में शिक्षा का ज्योत जलाना है. कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, जिला महासचिव डोमन महतो, जेवियर्स इंग्लिश स्कूल तमुलिया के निदेशक अशोक तिवारी, साउथ पॉइंट इंग्लिश स्कूल के निदेशक शिवप्रकाश शर्मा, जेवियर्स आसनबनी पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील सिंह एवं निभा सिंह, जेवियर्स कीताडीह पब्लिक स्कूल के निदेशक रमन झा एवं पूनम झा, साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल गम्हरिया के उपनिदेशक परवेज खान एवं विभिन्न गांव के ग्राम प्रधान, मुखिया एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इसके अलावे विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं अनिल कुमार घोष, जानकी श्रेष्ठ, अन्नपूर्णा चंद्रा, नीतू कौर, आशु, एस वेलु, किरणजीत कौर, सोनी कर, प्रियंका, वीरू कुमार, प्रिया, रागिनी, कलेश्वरी, अनुराधा, दीपमाला, रूपाश्री, पायल, दिव्या निवेदिता उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन