पटना: बीजेपी मंत्री सुभाष सिंह ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जातीय जनगणना पर असहमति जताते हुए कहा कि जाति आधार पर जनगणना होगी तो जनता को उचित लाभ नहीं मिलेगा. वहीं उन्होंने ये भी कह दिया कि बिहार में अब तक नहीं हुई है जातीय जनगणना लेकिन फिर भी विकास में कोई बाधा नहीं आई है. उन्होंने कहा कि बिहार के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है, और प्रधानमंत्री यह बात जानते हैं की क्या करना है. इस वक्त जरूरत है, कि आज के सबसे पिछड़े वर्ग के लोगों की जनगणना होना कि उनका उत्थान और विकास हो सके.
विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि जो लोग जातीय जनगणना को लेकर हल्ला मचा रहे हैं उनके ही दल में एक ही परिवार के आठ आठ लोग को मिलता है टिकट. व्यक्ति विशेष के लिए टिकट रखा जाता है सुरक्षित तब जाति जनगणना कि नहीं याद आती ? हमारे समझ से जातीय जनगणना से जरूरी है कि एक रूप से कमजोर वर्ग की हो जनगणना.
Exploring world