साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज पुलिस को साइबर अपराध में में बड़ी सफलता मिली है. जहां बरहरवा पुलिस ने खुलासा करते हुए 11 लाख रूपये निकासी मामले में तत्कालीन एसबीआई बैंक मैनेजर सहित 3 लोग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में बैंक के तत्कालीन मैनेजर मनोज कुमार, निजी कर्मचारी सुनील कुमार शाह और अनवर अंसारी शामिल हैं.
इसकी जानकारी देते हुए बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि बरहरवा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी लालधर राय के एसबीआई बैंक के खाते से 25 नवंबर 2019 को साइबर अपराधियों ने 11 लाख रुपये उड़ा लिए थे. जिसको लेकर बरहरवा थाने में कांड अंकित करते हुए तफ्तीश शुरू की गई.
उन्होंने बताया कि तफ्तीश के क्रम में तत्कालीन बैंक मनेजर मनोज कुमार सहित 2 और लोगो की भूमिका संदिग्ध पायी गयी, तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
एसडीपीओ ने बताया कि बैंक मनेजर के मिली भगत से मोबाइल नंबर चेंज कर ओटीपी से पैसा निकासी कर लिया गया था. हालांकि मामले के अन्य आरोपी भी हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.