सरायकेला (Rasbihari Mandal) टेट सफल सहायक अध्यापक संघ झारखण्ड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को ईचागढ़ विधायक सविता महतो के उलियान जमशेदपुर स्थित आवास में जाकर मुलाकात की. संघ के प्रदेश कोर कमिटी सदस्य लखनलाल महतो के नेतृत्व में मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत के दौरान विधायक से आग्रह किया कि झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान टेट पास पारा शिक्षकों को सीधे सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजन कराने की मांग उठाई जाए.
इस पर विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सत्र के दौरान मामले को वे मजबूती से सदन में रखने का प्रयास करेंगी. मौके पर लखनलाल महतो ने कहा कि विगत वर्ष दिसम्बर माह में पारा शिक्षकों के साथ हुई वार्ता के दौरान महाधिवक्ता ने स्पष्ट रूप से सरकार को राय दी थी कि टेट पास पारा शिक्षकों को वेतनमान देते हुए समायोजित किया जा सकता है और इसमें कोई भी विधिक अड़चन नहीं है.
जिस पर मुख्यमंत्री ने भी शीघ्र विचार करते हुए वेतनमान देने का आश्वासन दिया था. अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री अपने वायदे पर अमल करें. संघ का प्रतिनिधि जल्द ही विधायक सविता महतो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा. इस दौरान संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह वार्ताकार कमिटी सदस्य कुणाल दास एवं पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष हिमांशु महतो भी उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन