घोर वित्तीय संकट झेल रहे सहारा इंडिया परिवार जमशेदपुर परिक्षेत्र के अधिकारियों एवं फील्ड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत कराया और एक ज्ञापन सौंपा.
जमशेदपुर एवं टाटानगर रीजन के सहारा इंडिया परिवार के अधिकारियों एवं फील्ड के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात किया और एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से सहारा के अधिकारियों ने पिछले 11 सालों से घोर वित्तीय संकट का सामना करने और इस दौरान सम्मानित निवेशकों एवं कार्यकर्ताओं को हो रहे परेशानियों से सांसद को अवगत कराया.
video
सहारा के अधिकारियों ने बताया कि सहारा- सेबी विवाद के कारण संस्थान की सारी गतिविधियों पर रोक लग गई है. माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर समूह ने सहारा- सेबी अकाउंट में 24 हजार करोड़ रुपए जमा करा दिया है, मगर सेबी अबतक निवेशकों का भुगतान नहीं कर रही है, जिससे निवेशकों का भुगतान प्रभावित हो रहा है, और आए दिन निवेशक ऑफिस और फील्ड के कार्यकर्ताओं के बीच दूरियां बढ़ रही है. जिससे स्थितियां भयावह होती जा रही है. सहारा के अधिकारियों ने सांसद से उक्त प्रकरण को सदन में उठाने और भारत सरकार से इस मामले पर पहल करने की मांग की है.
Byte
राजीव कुमार (रीजनल मैनेजर- टाटानगर रीजन)
वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने मामले को गंभीर बताया और कहा आगामी मॉनसून सत्र में सदन के पटल पर सहारा का मुद्दा उठेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सहारा- सेबी विवाद को लेकर गठित स्टैंडिंग कमेटी को भी इससे अवगत कराते हुए निवेशकों एवं कार्यकर्ताओं की परेशानियों से अवगत कराया जाएगा.
देखें video
सांसद ने कहा देश के प्रधानमंत्री ऐसे मामलों को लेकर गंभीर हैं, और जल्द ही इस मामले पर भी अच्छी पहल की जाएगी. उन्होंने पीड़ित निवेशकों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
Byte
विद्युत वरण महतो (सांसद- जमशेदपुर)