राजनगर: राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर दीपशिखा मिंज का सोमवार को रांची के मेडिका हॉस्पिटल में निधन हो गया. लगभग 4: 20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ. दीपशिखा मिंज लभगभ 40 वर्ष की थी और वे अविवाहित थी.
वे कुछ समय से बीमार थीं. सुश्री मिंज लंबे समय से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थी. कुछ समय के लिए उन्होंने राजनगर सीएचसी के प्रभारी का पद भी संभाला था. डॉक्टर दीपशिखा मिंज के निधन से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनके आकस्मिक निधन से राजनगर सीएचसी के साथी डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मर्माहत हैं.
डॉ. दीपशिखा के निधन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जगन्नाथ हेम्ब्रम, कोविड इंचार्ज डॉक्टर एसएम देमता समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं डॉक्टर एसएम देमता खुद दीपशिखा के पार्थिव शरीर का दर्शन करने मेडिकल हॉस्पिटल रांची पहुंचे.
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से दीपशिखा का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब हो गया था. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वे पेस मेकर से सांस ले रही थीं. डॉक्टर देमता ने बताया, कि मंगलवार को डॉक्टर दीपशिखा के पार्थिव शरीर को उनके निवास रांची के कोकर में अंतिम संस्कर किया जयेगा. डॉक्टर दीपशिखा के आकस्मिक निधन से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. डॉक्टर देमता ने बताया, कि दीपशिखा काफी मृदुभाषी थी और मरीजों की सेवा को ही अपना धर्म समझती थी. उनके अचानक चले जाने से सभी को काफी दु:ख हुआ है.
Exploring world