मुंबई: संगीत प्रेमियों के लिए मुंबई से एक और बुरी खबर आयी रही है. देश के डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहे. 70 साल की उम्र में बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसे ली.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
बप्पी लहरी की मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. फरवरी माह देश के संगीत प्रेमियों के लिए बेहद दुखदाई हो रहा है. बीते 6 फरवरी को स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हुआ था. अब संगीत की दुनिया से एक और दु:खद खबर सामने आई है. देश को डिस्को सॉन्ग से परिचित कराने वाले मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है.
बता दें कि मंगलवार रात बप्पी की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की पर नाकामयाब रहे. बप्पी लाहिड़ी पिछले कुछ समय से बीमार थे.
अंतिम बार सार्वजनिक रूप से सलमान खान के साथ बिग बॉस में नजर आए थे. जहां वह अपने पोते के गाने को प्रमोट करने पहुंचे थे. उस समय भी बप्पी लहरी की आवाज सही तरीके से नहीं निकल पा रही थी. साथ ही वे चल भी नहीं पा रहे थे.
सुबह से ही बप्पी के चाहनेवालों की शोक संवेदनाएं सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गाए हैं. 80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लाहरी का मंगलवार देर रात मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया कि “लाहरी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को उनके घर बुलाया. उन्हें फिर अस्पताल लाया गया.
उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. उनकी मृत्यु हो गई. 27 नवम्बर 1952 कोलकाता में जन्में बप्पी लहरी ने अपने अलग अंदाज की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी.
लोगों के बीच उनकी पहचान एक ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते थे. उन्होंने अपने सफर के दौरान कई हिट सॉन्ग गाए हैं.
“उन्होंने अमर संगीत, आशा ओ भालोबाशा, अमर तुमी, अमर प्रेम, मंदिरा, बदनाम, रक्तलेखा, प्रिया जैसी बंगाली फिल्मों में हिट गाने दिए. वे 1980 और 1990 के दशक में वर्दत, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, डांस डांस, कमांडो, साहेब, गैंग लीडर, सैलाब जैसे फिल्मी साउंडट्रैक के साथ लोकप्रिय हुए थे.”