कोल्हान के राजनीतिक जगत के लिए बड़ी खबर कोलकाता से आ रही है जहां किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्यलाभ कर रहे ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता साधु चरण महतो की देर रात तबियत बिगड़ने के बाद मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया.
विदित रहे कि पूर्व विधायक का पिछले दिनों कोलकाता के रविंद्र नाथ टैगोर अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था जिसके बाद वह कोलकाता में ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देखने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी, रांची सांसद संजय सेठ, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कोलकाता पहुंचकर डॉक्टरों से साधु चरण महतो के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हासिल की थी. मगर देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सीसीयू में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार की सुबह लगभग 11:30 बजे के आसपास उनके निधन की सूचना मिली. सूचना के बाद कोल्हान की राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पूर्व विधायक के मौत की सूचना मिलते ही आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह सहित उनके पारिवारिक सदस्य सड़क मार्ग से कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं. स्वर्गीय महतो अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्री और एक पुत्र छोड़ गए हैं. इधर भाजपा नेता की मौत की सूचना मिलते ही शोक जताने वालों की प्रतिक्रिया आने लगी है. आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने साधु चरण महतो के असामयिक मौत पर संवेदना जताते हुए कहा कि कोल्हान की राजनीति से एक शेर की दु:खद विदाई हुई है. उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं. वहीं जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष और सरायकेला- खरसावां जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा झारखंड की राजनीति से एक तेजतर्रार नेता का इस तरह चले जाना दु:खद घटना है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें. उन्होंने ईश्वर से परिवार को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की कामना की. वहीं कांग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता सुरेश धारी ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा, कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से अलग हटकर उनके साथ निजी संबंध था. हमने एक हम उम्र राजनीतिज्ञ को खो दिया. राजनीतिक जगत के लिए यह एक बड़ी क्षति है. भाजपा नेता सतीश शर्मा ने स्वर्गीय महतो की मौत पर कहा मैं नि:शब्द हूं हमने एक बड़ा भाई के साथ एक मार्गदर्शक को खो दिया है. पार्टी को बड़ी क्षति हुई है.