जमशेदपुर के पत्रकारिता जगत के लिए बुरी खबर है. जहां दैनिक हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार 53 वर्षीय मोहम्मद शमीम उर्फ शमीम जमशेदपुरी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
बता दें कि सोमवार को शमीम जमशेदपुरी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद तमोलिया स्थित ब्रम्हानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने दिल का दौरा पड़ने की बात कहते हुए ईलाज शुरू किया मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था.
तमाम प्रयासों के बाद भी चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके जहां बुधवार सुबह समीम भाई सदा के लिए दुनिया से रुखसत हो गए. 53 वर्षीय शमीम भाई अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए है. शमीम भाई कहने को मुस्लिम जरूर थे, मगर उर्दू और हिंदी के जानकार पत्रकारों में चुनिंदा पत्रकार के रुप में उनको सदा जाना जाता रहेगा.
वे खेल पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ी खबरों को भी देखते थे और कवरेज करते थे. एक सौम्य स्वभाव के जानकार पत्रकार के रूप में जाने जाते थे. मुस्लिम समुदाय से होने के बाद भी सिख समुदाय से लेकर हिंदू रीति- रिवाजों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत थी और काफी संजीदगी के साथ रिपोर्टिंग करते थे.
अपने हंसमुख मिजाज के लिए हमेशा जाने जाते थे. उनकी एक जबरदस्त खासियत थी कि वे नई पीढ़ी के पत्रकारों के भी प्रिय पात्र थे और पुराने पत्रकारों से भी उनका लगाव जबरदस्त था. उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही जमशेदपुर के पत्रकारिता जगत से लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
हर तरफ से उनके चाहने वाले अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. मरहूम शमीम जमशेदपुरी के जनाजे की नमाज मक्का मस्जिद, धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में पढ़ी जाएगी उसके बाद बाद बुधवार शाम 4: 30 बजे धतकीडीह कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द- ए- खाक किया जाएगा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन