क्षेत्र के जानेमाने समाजसेवी एवं प्रसिद्ध व्यवसायी भोलानाथ चौधरी (74) का शुक्रवार को निधन हो गया. विगत करीब तीन माह से वे बीमार चल रहे थे. कोलकाता के एक अस्पताल में विगत बीस दिनों से इलाजरत चौधरी ने शुक्रवार को अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली.
कांग्रेस पार्टी से आजीवन जुड़े चौधरी ने गम्हरिया में शून्य से व्यवसाय की नींव डाली थी और वर्तमान में करीब एक दर्जन फर्म की स्थापना कर सैकड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया.
शनिवार सुबह उनकी अंतिम शव यात्रा बड़ा गम्हरिया स्थित चौधरी आवास से पार्वती घाट के लिए निकलेगी. स्व. चौधरी के बड़े पुत्र सह झामुमो केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी ने बताया, कि कोलकाता से शव गम्हरिया पहुंचेगी. छोटे पुत्र सह विहिप जिलाध्यक्ष राजू चौधरी समेत अन्य परिजन शव को लेकर गम्हरिया पहुंच रहे हैं. अपने पीछे वे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. इसकी सूचना मिलते ही सरायकेला-खरसावां झारखंड कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य होनीसिंह मुंडा, झामुमो के केंद्रीय सदस्य रामदास टूडू, कृष्णा बास्के, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो, भोमरा माझी, लाल बाबू महतो, मोहन बास्के, जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो, झामुमो जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, अनिल सोरेन, दीपक मंडल, आमीन मंडल, उत्तम मंडल, सुमित मंडल, इत्यादि लोगों ने शोक व्यक्त किया.
Exploring world