केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दरभंगा कुचाई के एफ/157 बटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई के दलभंगा ओपी थाना क्षेत्र के सियाडीह के समीप से एक मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम बिना नंबर के, एक देसी कट्टा दो गोली के साथ, तीन नक्सली बैनर, पांच नक्सली पेपर पोस्टर एवं पंपलेट, एक चप्पल बरामद किया गया है. वैसे इस दौरान एक नक्सली समर्थन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि माआवादियों के 17 वीं वर्षगांठ पर विगत 21 सितंबर से 28 सितंबर तक स्थापना दिवस सप्ताह मनाए जाने हेतु नक्सली पोस्टर और बैनर चिपकाने या सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार इस इलाके में भ्रमण शील होने की जानकारी मिल रही थी. सूचना के सत्यापन और अग्रसर कार्रवाई हेतु सीआरपीएफ बटालियन 157 के कमांडेंट गोपाल सिंह की अनुमति से तुरंत उस इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान नक्सली समर्थक सुरक्षाबलों को देखकर रात के अंधेरे और घने जंगलों का फायदा उठाते हुए भाग निकले. तलाशी अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ एफ/157 बटालियन के कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार यादव, निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा ने किया. इस तलाशी अभियान में हवलदार सुभाष चंद्र, हवलदार शशि कुमार शर्मा, हवलदार यशपाल, हवलदार विजेंद्र सिंह, सिपाही लव साहिवा, सिपाही अनुपम कंवर, सिपाही सूरज ओसगा, सिपाही सतेंद्र माहोर आदि सैनिक शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी है.


Exploring world