कांड्रा (Vipin Varshney) आरटीआई एक्टीविस्ट सह भाजपा नेता सिर्मा देवगम ने शिक्षा सचिव झारखंड सरकार को पत्र लिखकर शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की है. सचिव को लिखे गए पत्र में श्री देवगम ने कहा है कि सरायकेला- खरसावां जिले के कक्षा 9-10 के विद्यालयों में 82 प्रधानाध्यापकों के पद स्वीकृत है पर मात्र 1 ही प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं.
81 प्रधानाध्यापकों की पद रिक्त पड़े हैं . वहीँ सरायकेला- खरसावां जिले के कक्षा 9- 10 के विद्यालयों में विभिन्न विषयों के कुल 894 शिक्षकों के पद स्वीकृत है परन्तु 288 शिक्षकें ही कार्यरत हैं, और 606 शिक्षकों के पद अब भी खाली हैं. इसी तरह कक्षा 10+2 के विद्यालयों में विभिन्न विषयों के कुल 198 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं पर 72 शिक्षक ही कार्यरत हैं और 126 शिक्षकों के पद अब भी रिक्त पड़े हैं. विद्यार्थियों को शिक्षकों के कमी झेलनी पड़ रही है. एक ओर सरकार कहती है पढो और बढो दूसरी ओर सरकार शिक्षकों की बहाली भूल जाती है, ऐसे में बच्चे की पढाई कैसे होगी और आगे कैसे बढेंगे. जिले में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर अविलंब बहाली की प्रबल आवश्यकता है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन