आदित्यपुर: सरायकेला जिले के अदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया आरएसबी ट्रांसमिशन प्लांट वन में कार्यरत तीन कर्मचारी बिनोद जीवन वेलपुल्ला, अभिजीत गौरव, जीवन डे ने कंपनी के मैटेरियल सप्लायर एजेंसी के साथ मिलकर बिल में हेराफेरी कर करीब 98 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (फाइनांस) गुरूप्रसाद बनर्जी ने कंपनी के तीनों कर्मचारियों के अलावा मैटेरियल सप्लायर प्रभाकर मिश्रा, अभिषेक गौरव, अर्चना कुमारी व रचना झा के खिलाफ आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई करने की मांग की गई है.
आरोपी मार्च 2021 से ही कंपनी के बिल में हेराफेरी कर फर्जीवाड़ा करते आ रहे है. जिसका खुलासा डेढ़ वर्ष बाद हुआ. डेढ़ वर्ष में इन लोगों ने बिल में फर्जीवाड़ा कर कंपनी को 98.15 लाख रुपये का चूना लगाया है. इन लोगों को आश्यकतानुसार मेटेरियल सप्लाई करने का था, परन्तु कम मात्रा में मेटेरियल मंगा ज्यादा मात्रा में दिखाकर कम्पनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाते थे. कम्पनी प्रबंधन को आंतरिक जांच में यह भी जानकारी मिली है कि जीवन डे के द्वारा फर्जी रूप से अभिजीत गौरव व विनोद जीवन वेलपुल्ला के साथ सामूहिक रूप से मिलकर सप्लायर को दिये जाने वाला फर्जी परचेज ऑर्डर बनाता था, ताकि केवल कागजातों में सप्लाई दिखा सके.