कांड्रा से विपिन वार्ष्णेय की रिपोर्ट
कांड्रा: आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरपीएफ़ सीनी ओसी अमल घोष के नेतृत्व में शुक्रवार को मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्देश्य रेलयात्री, आम जनता तथा रेलकर्मियों में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने और उनमें एकजुटता पैदा करना है. रैली की शुरुआत चकधरपुर डीआरएम विजय कुमार साहू ने हरी झंडी दिखा कर किया. रैली में मोटरसाइकिल के अलावा प्रचार वाहन शामिल थे.
जिस पर आरपीएफ़ के पुरुष तथा महिला जवानों ने बैनर और फ्लैग को लेकर चकधरपुर स्टेशन से चाईबासा, पाण्ड्राशाली, राज खरसवां सीनी, कांड्रा, गम्हरिया, आदित्यपुर होते हुए टाटानगर के रास्ते में लोगों को उत्साहित किया. समारोह के दौरान सीनी ओसी सहित आरपीएफ़ अफसर, स्टाफ मौजूद थे. वहीँ कांड्रा में आरपीएफओ सी नागेन्द्र कुमार, एसआई शंभु नाथ सिंह के साथ सभी आरपीएफ के जवानों ने अमृत महोत्सव में शामिल सभी का स्वागत किया.
video