जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी इकाई आगामी 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के साथ नए सत्र का आगाज करने जा रही है. इस मौके पर क्लब की ओर से जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर एवं सुदूरवर्ती पटमदा प्रखंड में मारीग्राम में मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों को सम्मानित करने के अलावा पटमदा में बंजर भूमि पर आदिवासी वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इसके साथ ही सत्र 2023- 24 के लिए रोटरी की नई कार्यकारिणी की ओर से कई लक्ष्य लिए गए हैं जिसपर फोकस करते हुए अध्यक्ष अमृता वखारिया ने बताया कि आने वाले दिनों में रोटरी की ओर से कई कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. इसके तहत थैलेसीमिया एवं सिकिल सेल एनिमी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. एएसआरएफ परियोजना के तहत अनाथ बच्चे एवं वयस्क बच्चों की साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब इस साल पांच सौ वैसे बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन कराएगी जिनके हृदय में छेद हैं और उनके अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर हैं इसके अलावा वैसे दिव्यांग बच्चों के ऑपरेशन का खर्च भी उठाएगी जिनका पैर बचपन से ही टेढ़ा हो गया है. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब का साउथ के एक बड़े अस्पताल से इसको लेकर एमओयू हुआ है.
इसके अलावा रोटरी की ओर से शहर में बढ़ते आत्महत्या निवारण को लेकर कार्यक्रम चलाने की बात उन्होंने कही. बताया कि रोटरी इस साल से वैसे निर्धन बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कराने के साथ रोजगार भी मुहैया कराने का काम करेगी, जिनके अभिभावक आर्थिक रूप से निर्धन हैं और अपने बच्चों को मैट्रिक के बाद की पढ़ाई पड़ा पाने में असमर्थ हैं. मौके पर प्रीति खारा, सुकन्या दास, कृष्णा खैरा एवं उमंग झुनझुनवाला मौजूद रहे.
बाईट
प्रीति खारा (संयुक्त सचिव- रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर)
Reporter for Industrial Area Adityapur