राजनगर: झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के भुरकुली में काशीदा से विश्रामपुर भाया ओटोडीह होते हुए 6.75 किमी लंबी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य की आधारशिला रखी. इस दौरान सांसद गीता कोड़ा की अनुपस्थिति में उनके अधिकृत प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं विशु हेम्ब्रम भी शामिल रहे. मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा, कि सरकार हर गांव को मुख्यालय से जोड़ने का काम कर रही है. गांव से मुख्यालय तक आवागमन की सुगमता को लेकर यातायात की सुविधा भी बढ़ाई जा रही है. गांव से मुख्यालय तक आने में अब ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की सड़कें चकाचक होंगी. कोरोना काल के दौरान कार्य धीमा पड़ा था. अब हर कार्य काफी तेजी से हो रहे हैं. झारखंड के सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देने का हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक कानून बनाया है. अब यहां के 75 प्रतिशत लोगों को झारखंड में ही थर्ड एवं फोर्थ ग्रेड में रोजगार मिलेगा. झारखंड सरकार अपना हर वादा समय पर पूरा करेगी. इस दौरान केंद्रीय सदस्य हीरालाल सतपथी, गोपाल महतो, विधायक प्रतिनिधि धार्मा मुर्मू, सागेन टुडू, सुपाय जारिका, डोमन महतो, कांग्रेस यूथ अध्यक्ष प्रकाश महतो, पप्पू राय, सुधीर हांसदा समेत कई झामुमो एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
Exploring world