सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर से होकर गुजरने वाली टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए खरकई ब्रिज से लेकर कांड्रा स्थित टॉल ब्रिज तक आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार शाम कोजिसमें पाया, कि टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड में लगे रोड लाइटें बंद पड़ी है. पूरे मार्ग पर कहीं-कहीं इक्का-दुक्का लाइट छोड़कर बाकी लगभग 90 फीसदी लाइट बंद है. रोड लाइट खराब होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाले लोगों विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों, साइकिल चालकों एवं पैदल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लाइट खराब रहने के कारण कई बार प्रशासनिक समस्याएं भी सामने आ रही है. जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल आईएलएफएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या प्रमोद से मिला था. उनसे टाटा कांड्रा रोड में कई महीने से बंद पड़े रोड लाइट को चालू किए जाने की मांग की गयी थी. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि 2 दिनों में खरकाई ब्रिज से लेकर आरआईटी मोड़ एवं टीचर ट्रेनिंग मोड से उषा मार्टिन मोड़ तक रात्रि समय में निरीक्षण किया गया जिसमें कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल है. इसपर सत्या प्रमोद ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि टाटा- कांड्रा रोड के खरकाई ब्रिज से लेकर आरआईटी मोड़ एवं टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ से लेकर उषा मोड़ तक मेन रोड/ सर्विस रोड में कुल 303 पोल लगे हुए हैं जिसमें लगभग 210 पोल मुख्य मार्ग पर डबल आर्म वाले एवं लगभग 100 पोल सर्विस रोड में सिंगल आर्म वाले लगे हुए हैं. सभी पोल के आर्म पर 400 वाट का सोडियम वेपर लैंप लगा हुआ है. प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या प्रमोद ने बताया कि करीब 3 किलोमीटर रोड लाइट का केबल खराब हो गया है. जिसे बदलने के लिए एवं लाइट रिपेयरिंग के लिए इंडेंट नवंबर 2020 में बनाया गया था. अप्रैल 2021 में फाइनल अप्रूवल मिल गया है, परचेज ऑर्डर भी रिलीज हो गया है. उम्मीद है एक सप्ताह के अंदर फंड रिलीज होते ही करीब 14 लाख की लागत से 15 दिनों के अंदर सभी बंद लाइटों को मरम्मत कर चालू कर दिया जाएगा.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वे शीघ्र ही आइएलएफएस के रीजनल हेड राजीव सिन्हा से रांची जाकर मुलाकात करेंगे, और टाटा- कांड्रा मार्ग में सभी जगह रोड लाइट लगाने की मांग करेंगे. वर्तमान में सिर्फ खरकई ब्रिज से आरआईटी मोड़ एवं टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ से उषा मार्टिन मोड़ तक ही लाइट लगा हुआ है.
Exploring world