चक्रधरपुर Ashish Kumar verma, चक्रधरपुर प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। 2024 तक चक्रधरपुर विधानसभा में कोई भी सड़क अधूरी नहीं रहेगी. ये बातें चक्रधरपुर विधानसभा विधायक सुखराम उरांव ने कही. उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर विधानसभा में लगभग 32 करोड़ रुपए की लागत से 13 सड़कों का निर्माण होगा. जिसकी कुल लंबाई लगभग 58 किलोमीटर हैं.
उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी सहुलियत होगी. पिछले कई सालों से ग्रामीणों द्वारा इन सड़कों के निर्माण की मांग की जा रही थी. ग्रामीणों की मांग पर चक्रधरपुर विधानसभा में 13 महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड रांची द्वारा दिया गया हैं. 13 सड़कों में चक्रधरपुर प्रखंड के केनके से भूजसाई पथ का विशेष मरम्मत 4.80 किलोमीटर कुल लागत 2 करोड़ 31 लाख, सागीपी से गांडामारा पथ का विशेष मरम्मती कार्य 3.10 किलोमीटर 2 करोड़ 7 लाख, आरईओ रोड से मुरहातु तक 4.10 किलोमीटर कुल लागत 2 करोड़ 70 लाख, टोकलो से पथ का विशेष मरम्मती कार्य 4 किलोमीटर 2 करोड़ 76 लाख, डोमरडीहा से पारिया पथ का विशेष मरम्मती कार्य 2.30 किलोमीटर कुल लागत 1 करोड़ 50 लाख, जहीरा से कामेगड़ा पथ का विशेष मरम्मत कार्य 5.50 किलोमीटर 3 करोड़ 79 लाख, एनएच 75 ई आसनतलिया से दलकी भाया सुकरुडीह तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य 5.6 किलोमीटर कुल लागत से 2 करोड़, श्यामरायडीह से फुलकानी तक विशेष मरम्मती कार्य 7 किलोमीटर कुल लागत 3 करोड़ 16 लाख रुपये, जबकि बंदगांव प्रखंड के सवनिया से चलकेट भाया रुतुंग एवं कोरिया तक 4.15 किलोमीटर कुल 4 करोड़ 13 लाख, कुईतुका से बंगरासाई पथ 5.50 किलोमीटर कुल लागत 2 करोड़ 46 लाख, पीडब्ल्यूडी मेन रोड से जरकी तक 2.71 किलोमीटर कुल लागत 1 करोड़ 34 लाख, कुलडा पथ से कायका तक 3.59 किलोमीटर कुल लागत से 1 करोड़ 57 लाख, भरडीहा से महतो देवगांव तक 2.42 किलोमीटर कुल लागत 1 करोड़ 13 लाख तथा एनएच 75 ई से राजापारम से बाईसाई भाया लाण्डुपदा तक विशेष मरम्मति कार्य 3.63 किलोमीटर कुल लागत 1 करोड़ 49 लाख रुपये की से होगा.