झारखंड के सरायकेला जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. जहां विष्णु पादुका गांव के पास एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में बालू से लदे ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वैसे घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर से दबे चालक को तत्काल सदर अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार केंदुकुचा गांव निवासी ट्रैक्टर 35 वर्षीय चालक डॉक्टर हेंब्रम मुडकुम की ओर से ट्रैक्टर से बालू लेकर सरायकेला की ओर आ रहा था. इसी दौरान विष्णु पादुका गांव के पास एक स्कूटी पर सवार दो महिला को बचाने के चक्कर में चालक ट्रैक्टर का संतुलन खो बैठा, जिससे चालक अपनी जान बचाने के चक्कर में खेत की ओर कूदा दिया, लेकिन ट्रैक्टर भी उसी दिशा में आकर उसी के ऊपर गिर गया जिससे चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. जहां मृतक के पत्नी पार्वती हेंब्रम ने बताया कि हमारे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं मृतक की पत्नी और परिजनों ने सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि जल्द से जल्द देने की मांग की है, ताकि कुछ दिनों तक उनके परिवार का भरण- पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई में थोड़ी सी सहायता मिल सके. वहीं सरायकेला थाना के एएसआई कमल मुर्मू की देखरेख में पूरे मामले की जांच की जा रही है.

