आदित्यपुर/ Kunal Kumar रविवार को आरकेएफएल के पीपीसी और क्वालिटी की टीम के बीच संपन्न हुए क्रिकेट मैच में पीपीसी ने क्वालिटी की टीम को हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वालिटी की टीम ने 10 ओवर में 68 रन बनाया. जवाबी पारी खेलते हुए पीपीसी की टीम ने 6 ओवरों में ही मैच जीत लिया.
पीपीसी के कप्तान सुमित सिंह ने जबरदस्त पारी खेली और वे अंत तक आउट नहीं हुए. बता दें कि पिछले 3 महीनों से लगातार हर रविवार को रामाकृष्णा फोर्जिंग अंतर डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. चिलचिलाती धूप हो या बारिश मैच खेला जाता है.
इस प्रतियोगिता को सुमित सिंह लीड करते हैं. उनका कहना है कि इस भागदौड़ की जिंदगी में खेल जरूरी है. उन्होंने आरकेएफएल मैनेजमेंट के प्रति आभार जताया और कहा आरकेएफएल एक ऐसी कंपनी है जो अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखती है. कर्मचारियों के लिए क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन कराती है जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बन सके.
आज के मैच को सफल बनाने में सुमित सिंह, शुभम, हेमंत राय, राम, नीतीश, शैलेश, आलोक, दीपक, विकास, शंकर, देवाशीष, सुभाष, सोबू, राकेश, सिद्धार्थ आदि ने अहम भूमिका निभाई.