सरायकेला: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न प्रमंडल एवं जिला स्तर पर स्थानीय मुद्दों के चयन एवं राजद की मजबूत स्थिति वाले विधानसभा क्षेत्र की अद्यतन स्थिति पर गंभीरता से विचार विमर्श करने हेतु रविवार को राजद के कोल्हान संयोजक गिरधारी गोप एवं सदस्य आबिद अली जमशेदपुर पहुंचेंगे.
प्रदेश कार्यालय द्वारा कार्यक्रम की सूचना कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों के प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, सभी प्रदेश पदाधिकारी को देकर बैठक में शामिल होने को कहा गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पूर्व में पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर और मझगांव से जनता दल के विधायक और मंत्री जीतते रहे हैं. साथ ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भी राजद की मजबूत स्थिति रही है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी राजद के कोर वोटर बड़ी संख्या में हैं. चुनाव नहीं लड़ने के कारण राजद के समर्थक गठबंधन दलों को वोट देते हैं. सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में भी राजद हमेशा से किंग मेकर की भूमिका निभाते आई है. इसकी तैयारियों में पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, सरायकेला- खरसावां के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी जुटे हैं QA.