सरायकेला: केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और आवश्यक वस्तु एवं पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में जिला सरायकेला- खरसावां राजद इकाई ने समाहरणालय परिसर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. धरना प्रदर्शन के बाद पार्टी द्वारा राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. धरना में मुख्य रुप से पार्टी के प्रदेश महासचिव दीनानाथ सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि मोदी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, और आवश्यक वस्तुएं एवं पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में प्रति दिन वृद्धि हो रही है. जिससे जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा केन्द्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाने में विफल है और जनता त्राहिमाम है. जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि महंगाई के साथ-साथ देश में बेरोजगारी भी बेतहाशा बढ़ गई है और रोजगार मुहैया कराने का सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है. केंद्र सरकार की गलत एवं जन विरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है जिसके कारण जनता को जीवन यापन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर आलोक कुमार पांडे, राजेश कुमार, विजय सिंह, शिवनाथ, सुनील कुमार, विष्णु, रजत सिंह, रवि सिंह एवं दीपक मिश्रा समेत पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Exploring world