पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े पुत्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को छः साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. श्री यादव ने अपने सोशल मीडिया “एक्स” पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.


अपने पोस्ट में लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.
मालूम हो कि तेज प्रताप यादव का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक सुहागन महिला के साथ वे नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि उन्होंने खुद से अपने फेसबुक पेज पर उक्त तस्वीर को पोस्ट किया था जिसे बाद में डिलीट कर अपनी क्षवि खराब करने का आरोप लगाया था.
