आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 10 स्थित महावीर नगर में 27 वर्षीय युवक ने गुरुवार को अपने रिश्तेदार के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है.
दरअसल युवक यहां काम की तलाश में आया था और अपने रिश्तेदार के घर रह कर काम ढूंढ रहा था. इधर उधर काम करने के दौरान उसे ब्राउन शुगर और शराब की लत लग गई. धीरे- धीरे वह इसका आदी हो गया. पैसों के अभाव में उसे जब ब्राउन शुगर और शराब नहीं मिलने लगी तो उसने गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे अंततः आत्महत्या कर ली. युवक मां-बाप का इकलौता बेटा था. स्थानीय लोगों के अनुसार इससे पूर्व वह दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. मगर स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचा लिया गया. मगर आज उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक का परिवार गांव में रहता है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से मृतक की मां भी उसके साथ यही रह रही थी. इन दिनों वे गांव गई हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही गांव से आदित्यपुर के लिए निकल चुकी है. फिलहाल मामले की जानकारी आरआईटी थाना पुलिस को दे दी गई है.
अलकतरा ड्रम बस्ती बना ब्राउन शुगर कारोबारियों का सेफ जोन
आदित्यपुर थाना से सटे अलकतरा ड्रम बस्ती इन दिनों ब्राउन शुगर कारोबारियों का सेफ जोन बना हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना से सटे होने के कारण पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है, कि यहां क्या हो रहा है. बस्तीवासी बताते हैं कि सुबह से लेकर देर रात तक यहां नए- नए चेहरे आते- जाते रहते हैं. इनमें से कुछ टीनएजर्स लड़कियां भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार ब्राउन शुगर का कारोबार अब महिलाएं संभाल रही है. बस्ती में अवैध शराब की भट्ठियों के अलावे गांजा का कारोबार भी धड़ल्ले से संचालित हो रहा है.