सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा कुटी निवासी संजय झा की पत्नी शर्मिला झा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि पड़ोसियों के सहयोग से महिला को टीएमएच ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला को एक पुत्री और एक पुत्र है. पुत्री दिव्यांग है और पॉलिटेक्निक में पढ़ती है. पुत्र का इसी साल एक निजी कंपनी में कैम्पस सलेक्शन हुआ है. पति का शेर एक पंजाब में प्रिंटिंग प्रेस है. कुल मिलाकर महिला का भरा पूरा परिवार है, फिर महिला ने आत्महत्या क्यों की ये पड़ोसियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. पड़ोसियों के अनुसार महिला काफी मिलनसार थी. कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि महिला किसी दबाव या प्रताड़ना की शिकार थी. पड़ोसियों ने बताया कि संजय झा का परिवार काफी गरीबी से ऊपर उठा है. जब दुःख के दिन थे तब संजय झा का उनकी पत्नी ने हर कदम पर साथ दिया, अब सुख के दिन आने लगा तो उनकी पत्नी ने ऐसा कदम उठा लिया. संजय झा का भाई हरेराम झा जो पारा शिक्षक हैं भी अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं. फ़िलहाल आरआईटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Exploring world