आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने बीते 11 जून को एमआइजी 120 में हुए चोरी मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों का नाम आकाश मिश्रा और विशाल कुमार बताया जा रहा है. दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.
इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि वादिनी प्रिया कुमारी की शिकायत पर कांड संख्या 39/ 22 दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इसमें 14 से 15 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसे थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान के क्रम में उद्भेदन कर लिया है.
वीडियो
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि जेवरात एवं 10000 हजार रुपए नगद बरामद कर लिए गए हैं. दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाईट-हरविंदर सिंह (एस डी पी ओ सरायकेला )
*एमआईजी 79 में हुए चोरी कांड का अबतक नहीं हुआ खुलासा*
एमआईजी 120 में हुए चोरी मामले का खुलासा निश्चित तौर पर पुलिस के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है. वैसे जिले का सबसे बड़ा चोरी कांड भी इसी थाने के नाम दर्ज है. जिसका अबतक खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. बता दें कि साल 2019 के अक्टूबर महीने में एमआइजी 79 निवासी अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरों ने 15 से 16 लाख रुपए के गहने एवं नकदी की चोरी की थी. जिसका अब तक पुलिस सुराग तक नहीं जुटा पाई है. अरुण कुमार सिन्हा अपनी बेटी की शादी की तैयारी में थे. उसी निमित्त गहने एवं नगरी घर पर रखे हुए थे. तत्कालीन थाना प्रभारी से लेकर एसडीपीओ एवं एसपी ने मामले का खुलासा करने का दावा किया था, मगर अब तक तीन एसपी एवं तीन एसडीपीओ का तबादला हो चुका है. तीन थानेदार भी बदले जा चुके हैं, ना तो चोरों का पता चला न ही चोरी कांड का खुलासा ही हो सका है. संभवत: केस डिस्मेंटल भी कर दिया गया हो.
Exploring world
विज्ञापन