पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी जामसोल की रहनेवाली 33 वर्षीय जुली टुडू उर्फ दुली टुडू का हत्यारा प्रेमी मंगल हांसदा को आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस की संयुक्त टीम ने गम्हरिया से गिरफ्तार कर लिया है.
उसके पास से हत्या में प्रत्युक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर ली है. आरआईटी थाना में मृतका के भाई फुदान टुडू के बयान पर मंगल हांसदा के विरुद्ध हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. फुदान टुडू ने पुलिस को बताया, कि उसका जीजा काम के सिलसिले में बेंगलुरु में रहता है, जबकि उसकी बहन और भगिनी को काशीडीह में किराए में रखकर गया है.
उसकी बहन भी यहां काम करती थी. इसी दौरान उसे मंगल से प्यार हो गया था, लेकिन मंगल को यह बात पसंद नहीं था कि वो किसी और से बातचीत करे, लेकिन उसकी बहन काम के लिए इधर- उधर ठेकेदारों से बात करती थी. घटना के एक दिन पूर्व मंगल उसकी बहन व भगिनी को गम्हरिया अपने किसी रिश्तेदार के यहां ले गया था.
रात में वे लोग वहीं रुक गए थे. सुबह वहां से लौटने के वक्त दोनों में बकझक हुआ और रास्ते में पड़ने वाले तालाब के पास शौच करने का बहाना कर रुका. वहीं मंगल ने उसकी बहन और भगिनी को चाकू मारकर हत्या कर दिया और दोनों को मरा समझकर भाग गया, लेकिन संयोग से उसकी भगिनी बच गई जिसने पुलिस को पूरी बात बता दी.
पुलिस ने आदित्यपुर थाना में मामले का खुलासा किया और आरोपी मंगल हांसदा को जेल भेज दिया. इस अभियान का नेतृत्व आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने किया. उनके साथ राजेश कुमार भोक्ता, बिरजा कुजूर, श्याम सुंदर कुमार, शंकर राम, असित महतो व अमित एलेक्जेंडर कुजूर आदि पुलिस अधिकारी शामिल थे.