8 साल की मासूम सीता टुडू को नहीं पता, कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. सीता टूडू भी गंभीर रूप से घायल है. और उसका ईलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. मामला जमशेदपुर से सटे सरायकेला- खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के काशीडीह का है.
जहां शुक्रवार तड़के तालाब के समीप मुसाबनी की एक 33 वर्षीय महिला जुली टुडू का शव और शव के बगल में 8 साल की मासूम सीता टुडू खून से लथपथ घायल अवस्था में पाई गई. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं हत्या की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल मासूम सीता टुडू को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस या सूत्रों की अगर मानें, तो इस घटना के पीछे महिला का पति मंगल टुडू का ही हाथ है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. बताया जाता है, कि महिला अपने पति के साथ काशीडीह में किराए के मकान पर रहती थी, और दिहाड़ी मजदूरी का काम करती थी. पति भी कहीं काम करता था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.