आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने मंगलवार को टाटानगर आरपीएफ द्वारा सौंपे गए दोनों युवकों को बुधवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि बीते 15 अगस्त की रात्रि आरआईटी थाना अंतर्गत मार्ग संख्या 19 के समीप कदमा रामनगर निवासी डेलिवरी बॉय कुणाल मल्लिक को चाकू मारकर आदित्यपुर ट्रांसपोर्ट कॉलोनी निवासी अजीत झा उर्फ तिरछी और आदित्यपुर चुना भट्टा रोड नंबर 17 निवासी दीपक दास ने घायल कर दिया था. जिसकी इलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई थी.
उधर घटना को अंजाम देने के बाद अजीत झा शहर छोड़कर भागने के फिराक में था. इसी दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन के वीआईपी पार्किंग में आरपीएफ की नजर उस पर पड़ी और उसकी भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसे हिरासत में लिया तलाशी के क्रम में अजीत के पास से एक चाकू बरामद किया गया सख्ती से पूछताछ के क्रम में उसने अपने साथी दीपक दास के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. जिसके बाद आरपीएफ ने दीपक को भी हिरासत में ले लिया. मंगलवार को दोनों युवकों को आरआईटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया था. इधर बुधवार को आरआईटी थाना पुलिस ने दोनों युवकों को घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोबाइल फोन के साथ जब्त करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
video
Video Player
00:00
00:00
विज्ञापन
इस संबंध में जानकारी देते हुए आर आईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई थी. टीम ने तकनीकी सूचनाओं के माध्यम से टाटानगर जीआरपी से संपर्क किया था, वहीं से इसकी जानकारी मिली थी कि आरपीएफ द्वारा दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में दबोचा गया है. जिसके बाद फौरन गठित टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. दोनों युवकों ने लूटपाट की नियत से कुणाल के साथ चाकूबाजी करने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि कुणाल की इलाज के क्रम में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अजीत बिहार भागने की फिराक में था, इसी बीच वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय से दोनों ने 400 रुपये और फूड पैकेट लूटे थे. लूटे गए फूड पैकेट को ले जाकर नदी के किनारे खाने के बाद अजीत टाटानगर रेलवे स्टेशन की ओर चला गया, और दीपक चुना भट्टा अपने घर चला गया था. वैसे दोनों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, और जेल भी जा चुके हैं. बताया जाता है, कि दोनों युवक ब्राउन शुगर के आदी हैं और इसी नियत से चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था.
बाईट
Video Player
00:00
00:00
मोहम्मद तंजील खान (थाना प्रभारी- आरआईटी)

Exploring world


विज्ञापन