आदित्यपुर: बीते 5 जनवरी को पंजाब में पीएम मोदी के काफिले को रोके जाने के मामले को लेकर देशभर के भाजपाई आंदोलित हैं. भाजपाई इसे पीएम की सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए लगातार पंजाब के चन्नी सरकार और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को घेरते हुए विरोध जता रही है.
कहीं मशाल जुलूस के माध्यम से भाजपाई विरोध जता रहे हैं, तो कहीं हवन पूजन के माध्यम से पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं. कहीं मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जता रहे हैं, तो कहीं हस्ताक्षर अभियान चलाकर भाजपाई कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर के नेतृत्व में मार्ग संख्या चार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
इसके माध्यम से भाजपा नेता अमितेश अमर ने बताया कि साजिश के तहत प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे में डाला गया. उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब पंजाब सरकार और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की. हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.