आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत आसंगी में शनिवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आकर 15 वर्षीय किशोर अविनाश प्रधान की मौत हो गयी. उधर परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. मृतक झामुमो नेता परमेश्वर प्रधान का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आसंगी में फुटबॉल मैच आयोजित होना था. इसको लेकर तैयारी चल रही थी. शनिवार को झंडा लगाने के दौरान किशोर अविनाश प्रधान हाई टेंशन विद्युत करंट की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से झुलसे अविनाश को आनन- फानन में इलाज हेतु ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में पूछे जाने पर आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने बताया कि ऐसे किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है. अहम सवाल यह है कि आखिर बगैर पुलिस को सूचना दिए और शव का पोस्टमार्टम कराए दाह संस्कार कैसे हो गया. घटना के बाद फुटबॉल मैच रद्द कर दिया गया है. वहीं गांव में मातम छा गया है.