जमशेदपुर के वरीय पत्रकार एवं सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गति देने वाले दिवंगत पत्रकार विनोद शरण के निधन पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने गहरा शोक जताया है.
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने कहा, कि आदित्यपुर में कई जन आंदोलनों को गति देने और उसको मुकाम तक पहुंचाने में पत्रकारिता के माध्यम से स्वर्गीय विनोद शरण ने महती भूमिका निभाई थी.
स्वर्गीय विनोद शरण ने कई वर्षों तक श्री श्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा कमिटी के यजमान की सराहनीय भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, कि विनोद शरण के आकस्मिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई निकट के बरसों में संभव नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
उधर नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब ने दिवंगत पत्रकार विनोद शरण के निधन पर शोक जताया है. क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता जगत के मशहूर एवं बहुचर्चित पत्रकार विनोद शरण जी के आकस्मिक निधन का सूचना पाकर स्तब्ध एवं हतप्रभ हूं. प्रत्येक क्षेत्र के विषय में उनके तथ्य सराहनीय होते थे.
मैं जब भी उनसे मिला उनकी सरलता सादगी एवं सद्भाव का मैं सदैव मुरीद रहा. विनोद जी का आकस्मिक चले जाना पत्रकारिता जगत एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. विनोद जी आत्मा को श्रद्धांजलि.