जमशेदपुर: लौहनागरी जमशेदपुर शहर के 84 बैच के पासआउट बंगाली समुदाय से जुड़े विद्यार्थियों की पहचान देश भर में एकजुटता का प्रतीक है. बीते दो वर्ष के कोरोना काल में शहर के विभिन्न स्कूल में पढ़ने वाले बंगाली समुदाय के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एक दूसरे का हालचाल जानने के लिए सन 2020 में सहपाठी ग्रुप का निर्माण किया. ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों ने कोरोना काल में ग्रुप के बीच सहयोग के साथ शहर के जरूरतमंद लोगो तक सहायता पहुचाने का काम किया.
शहर को यादगार बनाने के लिए इंद्राणी, रूमी, कमल, सोमनाथ द्वारा कुष्ठ आश्रम में जाकर जरूरतमंदो के बीच दवा व रोजाना जरूरत के समान उपलब्ध कराया. आज रविवार को तीसरी वर्षगांठ पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मिलोनी हॉल में मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में झारखंड सहित विभिन्न राज्य से आये लगभग 200 से ज्यादा बंगाली समुदाय से जुड़े 1984 बैच के विद्यार्थियों ने एकत्रित होकर जमकर आनंद उठाया. समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत से किया गया. मौके पर इंटरनेशल नृत्य कला आर्टिस्ट नीता चौधरी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. वही दुर्गापुर से झुम्पाली, कोलकाता से सोमनाथ, मुम्बई से मीनाक्षी, कोलकाता से मौसुमी, जमशेदपुर से जोगा स्पेशलिस्ट लीना ने बंगला गीत की प्रस्तुति दी.
बंगला कविता पाठ में सुनंदा, शुभंकर, इंद्रानी शामिल रहे. विविध संगीत अजय, सुबेन्दू, अपर्णा द्वारा प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम के अंत मे महिला और पुरुष विद्यार्थियों के बीच अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन के पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सभी विद्यार्थियों ने सबसे पहले फूलों की होली खेली उसके बाद एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन कमल मंडल द्वारा किया गया. मौके पर मिलोनी के सेकेटरी दीपंकर दत्ता, देबी गांगुली, तनुश्री राय, सोमा विश्वास, रत्ना चटर्जी, सुनोंदा राय, मेनुका भट्टाचार्या, अर्चना बनर्जी, इंदिरा राय, कुहेली सेन, मौसुमि बनर्जी, जायता दत्ता, स्वाती राय, बरनाली चौधरी, मीनाक्षी बनर्जी, झुम्पाली बोस, शामोली मजूमदार, टिंकू आचार्य, तनुश्री, प्रताब,सुबेन्दू, अमित राय, शुभंकर, मानोस खासनोबिस, शुभमय, सुशांतो, अचिंतो शी, प्रसनजीत मुखर्जी, त्रिदेव विश्वास के अलावे सैकड़ों लोग शामिल रहे.