खरसावां: सोमवार को खरसावां स्थित अर्जुना स्टेडियम में आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र हेतु बालक एवं बालिकाओं का चयन ट्रायल शिविर का आयोजन किया गया.
खेलकूद कला संस्कृति एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा संचालित आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के लिए चयन फुटबॉल शिविर में राज्य के विभिन्न क्षेत्रो से सैकड़ों की संख्या में बालक बालिकाओं ने भाग लिया.
उक्त शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों से 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सैकड़ों बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया. बच्चों में स्किल डेवलपमेंट के लिए योग्य प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न तरह के चयन प्रक्रिया लागू की गई थी. जिसमें रनिंग, हाइट एंड वेट, शूटिंग स्किल इत्यादि शामिल थे. आगामी 16 मई को फाइनल चयन ट्रायल शिविर आयोजित की जाएगी. उक्त शिविर में भाग लेने वाले सभी बालक और बालिकाओं को आधार कार्ड एवं फोटो लेकर उपस्थित होना है.
चयन शिविर में मुख्य रूप से प्रशिक्षक सोनाराम चंपिया, बलराम महतो, संजय सुंडी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक रिंकी कुजुर, पोलूशन आग, राजेश साहू एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे.