जमशेदपुर के गोलमुरी टुईलाडुंगरी निवासी 37 वर्षीय कमलजीत सिंह बीते दिनों कुवैत में एक टैंकर ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल हो गया था. घटना की जानकारी कमलजीत के साथी ने फोन पर दी. दो दिनों तक संपर्क रहने के बाद अब परिजनों को कमलजीत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है.
गुरुवार को कमलजीत के परिजन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने पहुंचे. उनसे कमलजीत को खोज निकालने की गुहार लगाई. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कमलजीत के परिजनों को आश्वासन दिया कि वे भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से इस संबंध में बात करेंगे. कमलजीत के भाई परमजीत ने बताया उसका भाई कमलजीत 19 नवंबर 2021 को कुवैत की कंपनी में रिगर का काम करने गया था. इस बीच हर बार उससे संपर्क होता रहा, लेकिन 15 जनवरी को किसी ने फोन कर जानकारी दी कि एक ब्लास्ट हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल है. जिसमें कमलजीत भी शामिल है. उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इसके बाद से कमलजीत के बारे में कोई खबर नहीं मिल रही है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से भाई के बारे में पता लगाने की गुहार लगाई.