DESK इस वर्ष 26 जनवरी को हम सभी देशवासी अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. यह दिन हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है और सभी लोगों के प्रति समान व्यवहार करने का उचित पाठ पढ़ाता है. हमारा संविधान अनेकता में एकता से समाहित है और यही एकता एक राष्ट्र को विश्व पटल पर मजबूती से खड़ा रखने का काम करती है.
इसी संविधान में पत्रकारिता को लोकतंत्र में चौथा स्तंभ का दर्जा प्राप्त है. आज चौथा स्तंभ कमजोर जरूर हुआ है इसमें कोई दो राय नहीं है, मगर हमें याद रखना होगा जिस दिन यह स्तंभ धराशायी हो गया उस दिन न संविधान बचेगा न लोकतंत्र. ऐसे में तमाम मीडियाकर्मियों को देश और समाजहित में कलम चलाना ही होगा. आज पत्रकारिता का दौर बदल चुका है. कुछ युवा इसे ग्लैमर समझकर इस प्रोफेशन में आ रहे हैं उन्हें कलम की मर्यादा समझना होगा. आपको समझना होगा कि पत्रकार शब्द कितना महान और अनुकरणीय होता है. दिवंगत पत्रकारों के संघर्षों को जानना चाहिए. पत्रकारिता तभी सार्थक होगा जब आप निष्ठावान बनेंगे अपने कर्तव्यों के प्रति. आलोचना या तारीफ में कसीदे गढ़ना पत्रकारिता कतई नहीं हो सकता. समालोचना भी जरूरी है.
अंत में इंडिया न्यूज वायरल के विशिष्ट पाठकों ने हमारे माध्यम से आपके लिए 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश प्रेषित की हैं. हम उन तमाम विशिष्ट पाठकों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें यह अवसर प्रदान किया है. एकबार पुनः आप सभी पाठकों को 76 वें गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
संपादक की कलम से
आप सभी शुभचिंतकों को इंडिया न्यूज वायरल परिवार भरोसा दिलाता है कि हम पूरे निष्ठा और ईमानदारी से अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करेंगे. अपना स्नेह और भरोसा इसी तरह बनाये रखें.