चांडिल: शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति चांडिल की ओर से बुधवार को चांडिल गोलचक्कर स्थित खुदीराम बोस चौक पर देश के शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मनाया गया. सबसे पहले शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा माल्यार्पण किया गया. उसके बाद बारी-बारी से शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के सदस्य एवं ऑटो चालको ने पुष्प अर्पण किया. शहादत दिवस कार्यक्रम मे सभा को संबोधित करते हुए शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के संरक्षक ज्योति लाल महाली ने कहा आज खुदीराम बोस के विचारों को गांव शहर में सभी छात्र नौजवानों के बीच पहुंचाना जरूरी है. खुदीराम जैसे महान स्वाधीनता सेनानी जिन्होंने महज 18 वर्ष की आयु में देश की आजादी के लिए हंसते- हंसते फांसी पर चढ़ना कबूल किया मगर अंग्रेजों की गुलामी नहीं की. आज के नौजवानों को उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. इस दौरान बुद्धा एकेडमी स्कूल के संस्थापक कृष्णा बहेरा एवं ललिता प्रधान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव आशुदेव महतो, संरक्षक ज्योति लाल महाली के साथ समिति के सदस्य सुभाष गोराई, अनंत कुमार महतो, भुजंग मछुआ, नेपाल किस्कु, हाराधन महतो, प्रभात महतो, विजय वर्मा, युधिष्ठिर प्रमाणिक, शिवनाथ महतो के साथ ऑटो चालक संघ के साथी रामप्रसाद लाहा, विद्याधर लाहा, बसंत महतो, महेंद्र लायक, दिलीप लाहा आदि उपस्थित थे.
Exploring world