पोटका: ट्राईबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, इंडिया के द्वारा इंडिया टुडे के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी इंद्रनील चटर्जी के विरुद्ध दिल्ली के सफदरजंग थाने में एसटी/ एससी एक्ट 1989 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. विदित हो कि, दिनांक 22 जुलाई 2022 को इंडिया टुडे के पूर्व महाप्रबंधक इंद्रनील चटर्जी द्वारा अपने फेसबुक वॉल पर महामहिम राष्ट्रपति, देश की प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति एवं प्रथम महिला को आदिवासी होने पर अपमानित किया है.
उनके बारे अपशब्द शब्दों का प्रयोग किया है. इस संबंध में टिक्की- इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष मदन लाल मीणा ने बताया कि देश के प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के वरिष्ठ अधिकारी व जिम्मेदार पद पर होते हुए महामहिम आदिवासी राष्ट्रपति महोदया के बारे में उनके विचार अशोभनीय एवं निंदनीय है. उन्होंने देश के प्रथम महिला जो आदिवासी समुदाय से आती है उनका अपमान किया है उनके लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया है. मीणा ने कहा कि आदिवासी इस देश के मूल निवासी है और संविधान में सभी जाति- धर्म को समान अधिकार दिए हैं.
इस तरह के अशोभनीय विचार उनके निचली मानसिकता को दर्शाता है, जिसका ट्राइबल चेंबर, समस्त आदिवासी समाज एवं समस्त भारतीयों ने इसका खंडन एवं विरोध किया है. पूरे भारतवर्ष में अलग- अलग संगठनों द्वारा इंद्रनील चटर्जी के खिलाफ एफआईआर एवं विरोध दर्ज कराया गया है.