चांडिल: राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त सरायकेला- खरसावां द्वारा दिये गए सुरक्षा के आश्वासन पर वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (वीएसपीएल) ने सोमवार से दुबारा कामकाज शुरू कर दिया है.
सालों से बंद पड़ी बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड (बीएसआईएल) कारखाना को पुनः चालू करने के लिए अधिकृत संचालक कम्पनी वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड कुछ ग्रामीणों द्वारा कंपनी में अनिधिकृत रूप से जबरन प्रवेश कर मारपीट की घटना के विरोध में पिछले दो दिनो से कंपनी को बंद रखा था. इस बाबत जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल और आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा सुरक्षा का आश्वासन देने के बाद कंपनी प्रबंधन दोबारा कामकाज शुरू करने को राजी हुई है. वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड पहले ही साफ़ कर चुका है कि कंपनी में 400 से अधिक स्थानीय लोगो को प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष तौर पर नियोजन दिया गया है. प्रबंधन भविष्य में जरुरत के अनुसार दक्षता के आधार पर समायोजन करने को कटिबद्ध हैं. कंपनी प्रबंधन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है, कि रोज़गार को लेकर वे किसी के बहकावे में ना आयें. वीएसपीएल प्रबंधन ने जिला प्रशासन को गत दिनों ही आश्वस्त किया था कि स्थानीय लोगों का सकारात्मक रुख रहा तो छः माह के भीतर अतिरिक्त 400 करोड़ का निवेश कंपनी द्वारा किया जायेगा. जिससे कम से कम 350- 400 लोगों को प्रत्यक्ष व 600 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.