ADITYAPUR सरायकेला जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी बीएमडब्ल्यू के ठेका कर्मी 50 वर्षीय शिवेंद्र नारायण की संदिग्ध अवस्था में मौत मामले को लेकर परिजनों शनिवार को आदित्यपुर थाना परिसर में धरने पर बैठ गए.
परिजन कंपनी प्रबंधन पर मृतक की हत्या कंपनी परिसर में होने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि या तो शिवेंद्र नारायण की हत्या हुई है, या काम के दौरान दुर्घटना में उनकी मौत हुई है, जिसे कंपनी से बाहर एक्सीडेंट बताकर प्रबंधन मामले को लीपापोती करने में जुटा है.
कंपनी जहां मृतक काम करते थे
मृतक के साले सरोज सिंह ने आदित्यपुर थाना पुलिस से कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कंपनी परिसर में दुर्घटना के बाद शव को कंपनी से बाहर निकाला गया है, कंपनी में मशीन के पास अभी भी खून गिरा हुआ है, जो यह दर्शाता है कि उनके बहनोई की कंपनी परिसर के अंदर ही मौत हुई है, जिसे सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया, कि परिवार में उनकी बहन और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और उनके बहनोई ही एकलौता कमाने वाले थे, हालांकि अब तक प्रबंधन की ओर से इस मामले में कुछ भी नहीं कहा गया है.
उधर आदित्यपुर थाना प्रभारी भी मामले में अब तक चुप्पी साधे रखे हैं, जबकि मृतक के शव को देखकर स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत नहीं हुई है. फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. परिजनों ने साफ कर दिया है, कि जब तक प्रबंधन की ओर से मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया जाता है, और कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक वे ना तो शव का दाह संस्कार करेंगे, ना ही धरने से हटेंगे.
मृतक की फाइल फोटो
मृतक का शव टाटा मुख्य अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है. बता दें कि शुक्रवार तड़के आदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक स्थित आनंद भवन निवासी शिवेन्द्र के सहकर्मी माधव सिंह मुंडा द्वारा परिजनों को बताया गया कि वह शिवेंद्र के साथ साइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था, तभी एनआईटी मोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी मौत हो गई. इधर जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तो परिजनों ने पाया कि शिवेंद्र के गले और हाथ में धारदार हथियार से वार के निशान है.
सरोज सिंह ( मृतक का साला)
परिजनों ने शुक्रवार को भी आशंका जताई थी, कि कंपनी परिसर में शिवेंद्र की हत्या की गई है और शव को सड़क पर लाकर फेंक दिया गया है.