कोडरमा: जिले से रिश्ते को शर्मसार करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां एक पिता ने बाप- बेटी के रिश्ते को कलंकित किया हैं. अपनी बेटी की परवरिश के लिए जिस महिला ने जिस व्यक्ति से दूसरी शादी रचाई थी, उसने ही अपनी बेटी को हवश का शिकार बनाया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
मामला जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र का है. पीड़ित नाबालिग की मां ने बताया कि वर्ष 2016 में एक सड़क हादसे में उनके पति की मृत्यु होने के बाद बेटी की बेहतर परवरिश और जीवन यापन के लिए एक व्यक्ति से दूसरी शादी रचाई. शादी के बाद दूसरे पति से उन्हें एक पुत्र और पुत्री भी हुआ. इसके बाद से उसके पति की गंदी नजर पहले पति से हुई बेटी पर पड़ने लगी. पीड़िता की मां के अनुसार करीब डेढ़ वर्ष पहले बेटी ने इस घटना की शिकायत उनसे की थी. इसके बाद घर परिवार और समाज के लोक लाज में उसने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को नानी घर भेज दिया था. डेढ़ वर्षो तक बेटी के नानी घर में रहने के बाद कुछ दिन पहले बेटी का सौतेला पिता जबरन बेटी को वापस घर ले आया और घर में अकेला पाकर सौतेला पिता उसके साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण की घटना को अंजाम देने लगा. बहरहाल सौतेले पिता के इस कुकर्म की शिकायत पीड़िता ने बाल संरक्षण इकाई और पुलिस से की है. मामले पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि जांच और आरोपी पर कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है. फिलहाल पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)