सरायकेला: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने आम लोगो से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर कोरोना संक्रमण के थर्ड बेव से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा हम कोविड गाइडलाइन के अनुरुप मास्क का नियमित रुप से प्रयोग कर, अपने हाथो को बराबर धोकर, भीड़ भाड़ वाले जगहो में नही जाकर, दो गज की दूरी मेंटेंन कर व विशेष आवश्यकता नही होने से घर से बाहर नही निकलने समेत सभी प्रोटोकॉल का पालन करें तो हम कोरोना से जीत सकते है. उन्होंने कहा आम जनता जागरुक होकर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें तो हम कोविड-19 के संभावित तीसरे लहर के चेन को ब्रेक लगा सकते है. डॉ चौधरी ने कहा आम लोगो के सहयोग व कोरोना वारियर्स के मेहनत से हम कोरोना संक्रमण के चेन को हमलोगो ने बहुत हद तक तोड़ दिया है. और कोविड प्रोटोकॉल के पालन कर हम उस चेन को हमेशा के लिए तोड़ सकते है. तो कोरोना संक्रमण के थर्ड बेव के आने की संभावना बहुत कम होगी.

