खरसावां (प्रतिनिधि) शनिवार को
खरसावां पथ निरीक्षण भवन में भाजपा नेत्री मीरा मुंडा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. इस बैठक में खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं आगामी 25 दिसबंर को पूर्व प्रधानमंत्री सह सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का 98 वॉ जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भाजपा सादगी के साथ शहीद दिवस मनायेगी. सुबह 8 बजे से भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपवास रखकर शांतिपूर्वक खरसावां के अर्जुना स्टेडियम से खरसावां शहीद स्थल तक पदयात्रा निकालेगे. मौके पर श्रीमती मुंडा ने कहा कि भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपाईयों द्वारा खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्वाजंलि दिया जाएगा. सभी भाजपाई और समर्थक आगामी 1 जनवरी 2023 को सुबह 8 बजे अर्जुना स्टेडियम खरसावां में एकतित्र होकर पदयात्रा के लिए निकलेगे. और लगभग तीन किलोमीटर तक पदयात्रा कर शहीद स्मारक में पहुचगे.
इसके बाद पारंपरिक रीति- रिवाज के तहत पूजा- अर्चना कर खरसावां के वीर शहीदों को श्रद्वाजंलि देंगे. शहीदों को श्रद्वाजंलि देने वालों में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित सासंद व विधायको के उपस्थिति में समाधि स्थल पर पारम्परिक ढंग से पूजा- अर्चना कर शहीदो को श्रद्वाजंलि दिया जाएगा.
बैठक के बाद भाजपा नेत्री मीरा मुंडा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ खरसावां शहीद पार्क का निरीक्षण कर शहीद दिवस की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, भाजपा एसटी मौर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली, जिप सावित्री बानरा, पूर्व विधायक मंगल सिंह मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, रमानाथ महतो, उदय सिंहदेव, प्रशांत महतो, होपना सोरेन, सुशील षांडगी, जितेन घोडाई, सत्येन्द्र कुम्हार, कुवंर सिंह बानरा, लाल सिंह सोय, अनिता सोय, हेमत मंडल, इन्द्रजीत उरांव, मुजाहिद खान आदि भाजपा नेता- कार्यकर्ता उपस्थित थे.