खरसावां: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के सचिव सह सांसद प्रतिनिधि प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए आम बजट को नकारते हुए इसे झारखंड की जनता के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय तथा महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की उपेक्षा करते हुए गत वर्षों की तुलना में इस बजट में नगण्य वृद्धि की गई है.


विज्ञापन
बजट में कृषि एवं कृषक कल्याण से संबंधित बहुत सारे खोखले घोषणाएं की गई हैं. महंगाई कम करने को लेकर बजट में कोई पॉलिसी नहीं है. बजट में पेट्रोलियम उत्पादों और रूपए के मूल्य में गिरावट के बारे में भी कोई उल्लेख नहीं है. कुल मिलाकर बजट से आम लोगों को घोर निराशा हुई है. जनता ऐसी सरकार को आने वाले चुनावों में सबक सिखाएगी.

विज्ञापन