जमशेदपुर: रौनियार समाज जमशेदपुर के तत्वावधान में पूर्व अध्यक्ष स्व. एपी साह की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन साकची स्थित वृद्ध आश्रम (आशीर्वाद भवन) में किया गया. जहां रह रहे सभी अशक्त वृद्धजनों को उत्तम नास्ता भोजन कराया गया.
कार्यक्रम में संरक्षक डॉ राजीव कुमार, संजय कुमार गुप्ता, जमशेदपुर रौनियार समाज के अध्यक्ष डॉ पीके साहू, रौनियार वैश्य कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष राम वृक्ष गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता, रौनियार वैश्य महिला समिति के पूर्व अध्यक्षा सुनिता गुप्ता, दिलीप गुप्ता, शालिनी गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद, दीपक गुप्ता, कार्तिक चंद्र साव, अर्जुन प्रसाद, सूरज गुप्ता और ढ़ेर सारे वृद्ध महिला पुरूष शामिल हुए व स्वर्गीय आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किये और श्रद्धांजलि अर्पित किये.
भारत संस्कार के संगठन सचिव व रौनियार समाज जमशेदपुर के संयोजक प्रमोद गुप्ता ने सभा में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि एपी साह गरीब के आवाज थे. वे एक श्रमजीवी समाजसेवी थे, जो सामाजिक क्षेत्र में सकारात्मक और समाजिक सहयोग की बदौलत जीवनपर्यंत रौनियार समाज के प्रधान बने रहे. हमेशा सभी गरीबों को साथ लेकर चलने का काम किया जब कभी भी किसी को मदद की आवश्यकता हुई उन्होनें दिल खोलकर उक्त व्यक्ति की मदद की. आज वर्तमान परिस्थितियों में ऐसे लोगों की कमी खल रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur