जमशेदपुर: राष्ट्रीय परशुराम परिषद के आह्वान पर 3 मई को भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है इसकी जानकारी देते हुए परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रघुवर चौबे ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के अवसर सभी ब्राह्मण अपने क्षेत्र के निकटवर्ती देवालय एवं प्रतिष्ठित जगहों पर भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाने के लिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचने का कष्ट करेंगे और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सामूहिक रूप से परशुराम चालीसा का पाठ कर दीप प्रज्वलित करेंगे. तत्पश्चात भगवान परशुराम जी की आरती कर सपरिवार प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार दिव्य दक्षिणा का कार्यक्रम दिनांक 2 मई से 2 जून तक रखा गया है.
इस दरम्यान सभी विप्र इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाएं और दिव्य दक्षिणा कार्यक्रम को संपन्न कराकर प्रदेश कार्यालय को सूचित करे. राष्ट्रीय परशुराम परिषद झारखंड बड़े धूमधाम से पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु केंद्र के निर्णय के अनुसार पहले भी सभी को सूचित कर चुकी है. और सभी को जवाबदेही दी गई है. उन्होंने सभी विप्र गणों से मिले जवाबदेही का निर्वहन करने की अपील की है.